विश्व के अनेकों देशों में भारतवंशी लंबे काल से रहते आ रहे हैं. इन देशों में भारतीय समाज के बीच अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति चेतना जगाने के लिए भारत के संस्थान विगत 20 वर्षों से निरंतर कार्य करता आ रहा है. वेस्टइंडीज के देशों, अमेरिका, यूरोप तथा अन्य कई गिरमिटिया देशों में सांस्कृतिक प्रदर्शनियों, कवि सम्मेलन, प्रवचन, योग तथा भजनों द्वारा भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता आध्यात्मिकता आदि का क्रम निरंतर जारी है. त्रिनिदाद की संस्था एन सी आई सी, अमेरिका की हिंदी यूएसए, दशहरा उत्सव', पतंजलि योग सेंटर जैसी संस्थाएं जो कार्य कर रही हैं उसमें भारत भक्ति संस्थान 20 वर्षों से निरंतर अपना योगदान देता आ रहा है. बाबा जी के प्रयत्न से केवल भारतवंशी ही नहीं विदेशी मूल के लोगों तक भी भारतीय संस्कृति की महक पहुँच रही है.
101, B-wing, Versha co-operative housing society, Tilak Nagar, Chembur, Mumbai(M.H.)-India. Pin-400089